• मलाइका अरोड़ा ने फैंस को दिखाई अपनी पसंदीदा चीजें, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

    बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी पसंदीदा चीजों की एक झलक शेयर की। मलाइका इन्हें अपने लिए 'स्पेशल' मानती हैं

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

     मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी पसंदीदा चीजों की एक झलक शेयर की। मलाइका इन्हें अपने लिए 'स्पेशल' मानती हैं।

    एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिल को छू लेने वाली तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में मलाइका अपनी बहन अमृता अरोड़ा, मां जॉयस पॉलीकार्प और अपने प्यारे पालतू कुत्ते कैस्पर के साथ नजर आईं, जिसमें उनके खास पलों को दिखाया गया है। इन तस्वीरों में उनके फैशन सेंस, लाइफस्टाइल और रुचियों का भी पता चलता है।

    इन तस्वीरों में उनकी पसंदीदा टोपी, हलवा पूरी और काले चने की एक प्लेट, गुलाब का गुलदस्ता और मार्विन गे के क्लासिक "गॉट टू गिव इट अप" के प्रति उनके प्यार का जिक्र था।

    मलाइका ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "ये मेरी कुछ पसंदीदा चीजें हैं।"

    कुछ दिन पहले एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने "मजबूत कल" के बारे में एक प्रेरणादायक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने अपने योग वर्कआउट वीडियो के कैप्शन में लिखा, "आज थकान, कल के लिए मजबूत फिटनेस की प्रेरणा- एब्स और कोर वर्कआउट।"

    इस वीडियो में मलाइका एक चटाई पर विभिन्न योग आसन करते हुए दिखाई दे रही हैं।

    मलाइका अरोड़ा के करियर की बात करें तो वर्तमान में वह रेमो डिसूजा के साथ रियलिटी शो "हिप हॉप इंडिया सीजन 2" को जज करती नजर आ रही हैं।

    मलाइका ने आईएएनएस को बताया था, "जब उन्होंने मुझे इस शो के लिए संपर्क किया, तो मैं बहुत उत्साहित थी, क्योंकि मुझे लगा कि यह मेरे लिए बिल्कुल नया है। यह एक अलग मंच है और मुझे पता था कि मुझे यहां बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। कई अलग-अलग डांस कैटेगरी हैं, जिनमें से कुछ मेरे लिए नई हैं। मैं वास्तव में इसका आनंद ले रही हूं और इसके अंत तक मैं एक प्रतियोगी भी बन सकती हूं! इस शो का हिस्सा बनना अद्भुत है।"

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें